Petrol Diesel Price in Dehradun: देहरादून में 103 रुपये 73 पैसे लीटर मिल रहा पेट्रोल

457

देहरादून। Petrol-Diesel Price Dehradun: उत्‍तराखंड में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार चल रहे हैं। वहीं आज बुधवार 20 अप्रैल को लगातार 14वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त दर्ज नहीं की गई है।

Jahangirpur Violence Case: जहांगीरपुरी में गलियों से लेकर सड़कों तक गरजा बुलडोजर

देहरादून में नौ रुपये 66 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

पेट्रोल की कीमतों में 14वें दिन से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा प्रति लीटर थी। आज 20 अप्रैल को यह 103 रुपये 73 (इंडियन आयल) पैसे रही। इस हिसाब से पेट्रोल के दाम नौ रुपये 66 पैसे बढ़े हैं।

Petrol-Diesel Price Dehradun update:

20 अप्रैल, 2022

तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल

रिलायंस————103.87 —-97.38

इंडियन आयल——103.73——97.34

भारत पेट्रोलियम—-103.89 ——97.50

एचपी—————103.71 ——97.32

Corona in Uttarakhand: उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 12 नए कोरोना संक्रमित

Leave a Reply