कोटद्वार में तीन गुलदार की एक साथ हुई मौत

3647
page3news-kotwar
page3news-kotwar

कोटद्वार। क्षेत्र में तीन गुलदार (तेंदुए) की एक साथ मौत का मामला सामने आया है। एक गुलदार की मौत लालढांग रेंज, दूसरा चिड़ियापुर और तीसरा रवासन रेंज में हुई है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

तीन गुलदारों की एक साथ मौत से वन महकमे में हड़कंप है। वन अधिकारियों को गुलदार को जहर देकर मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि चार डॉक्टरों की टीम चिड़ियापुर में गुलदारों के शवों का पोस्टमार्टम करेगी।

वन संरक्षक पीके पात्रो के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है।

Leave a Reply