ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के सातवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा में किया प्रतिभाग एवं उनको श्रद्धांजलि की अर्पित

1282
page3news-Deep prajvalit kar shubharambh karti rajypal Mahodayaa aur CM sir
page3news-Deep prajvalit kar shubharambh karti rajypal Mahodayaa aur CM sir

देहरादून:  राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, सांसद श्री अजय भट्ट रविवार को प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के सातवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया एवं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रतीकरात्मक वनरोपण निधि प्रबन्धन और नियोजन प्राधिकरण संचालन समिति की तृतीय बैठक आयोजित

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौय ने कहा कि किसी भी संत को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी जब हम अपने समाज के दलित, शोषित, अशिक्षित, गरीब, लाचार जरूरतमंदो को साथ लेकर चलें। उन्हें समाज में समानता का एहसास दिलाने के लिए उन्हें अपने बराबरी में स्थान दें। अपने सामाजिक, धार्मिक आयोजन में उनकी भी बराबर सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। ब्रम्हलीन स्वामी हंस प्रकाश महाराज ने समाज को अपने वचनों से प्रेरित किया है। उन्होंने धर्म-करम के कार्य़ द्वारा समाज को सुधारने में अहम भूमिका निभाई हैं। इसके बाद राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने दक्षिण काली मंदिर के दर्शन किये एवं पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रम्हचारी से भेंट कर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि काफी वर्षो से अवधूत मंडल आश्रम द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, गौ रक्षा, संस्कृति तथा सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ब्रम्हलीन स्वामी हंस प्रकाश महाराज के जीवन को प्रेरणादायक बताया। उन्होने भारतीय संस्कृति की रक्षा और परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए आश्रम के वर्तमान संयोजक ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के शिष्य श्री रूपेंद्र प्रकाश महाराज को शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में विधायक श्री आदेश चौहान, प्रभारी जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, सहित अनेक संतगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply