Pariksha Pe Charcha 2023 : उत्‍तराखंड से जुड़े 10 लाख से ज्‍यादा छात्र

399

देहरादून: Pariksha Pe Charcha 2023  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के लिए उत्तराखंड से दो बच्चों का नामांकन हुआ था। उत्‍तराखंड में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया गया, इसके लिये बच्चों में एक अगल तरह का उत्साह देखा गया।

Uttarakhand : मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र बसेड़ा की सुपुत्री के निधन पर गहरा दुख किया व्यक्त

श्रीगुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीगुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। यहां वह पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री समित शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

छात्रों को मोटिवेट करना मुख्य उद्देश्‍य

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्‍य बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करना और उनको मोटिवेट करना है परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग (Pariksha Pe Charcha 2023)

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पर चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। जिसका प्रदेशभर के 5464 शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में सजीव प्रसारण किया गयर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

डॉ रावत ने बताया कि इस देशव्यापी कार्यक्रम में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर प्रतिभाग किया। इसके अलावा क्षेत्र के अतिविशिष्ट पुरस्कार प्राप्त लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता की गई है आयोजित

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha 2023) के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये 20 जनवरी से 24 जनवरी तक सूबे के 95 विकासखंडों एवं 8 नगर निगमों में स्थित स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिये अलग-अलग थीम निर्धारित की गई थी।

प्रदेशभर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष,मेयर, ब्लॉक प्रमुख एवं नगर निकायों के अध्यक्षों ने प्रतिभाग कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने पौड़ी एवं अल्मोडा जनपद के विभिन्न स्कूलों में जाकर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

BBC Documentary Row : विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर पुलिस का एक्शन

Leave a Reply