प्रदेश में जल्द नई 108 आपात कालीन एम्बुलेंस चलेंगी

1246
पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी

अल्मोड़ा। प्रदेश भर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से राज्य की जनता परेशान है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों के चिकित्सालय जो मात्र रेंफर सेंटर बने हुए है। न तो इन चिकित्सालयों में स्वास्थ्य परीक्षण के पर्याप्त उपकरण हैं न ही विशेषज्ञ चिकित्सक है। राज्य बनने के 18 साल बाद भी प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर नही आ पाई है।

अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरस्त कर दिए जाने का दावा किया। उनका कहना है कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश भर में 1061 डाॅक्टरों की नियुक्ति कर दी है जो अभी तक पूर्व की सरकारें नहीं कर पाई। वहीं उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू सेंटर खोले जाने की योजना है। वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर लोगों के हितों के लिए भाजपा की चलाई गई 108 आपातकालीन सेवा को ध्वस्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार ने ही इस 108 आपातकालीन सेवा को शुरू किया था लेकिन कांग्रेस की पूर्व सरकार ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 108 आपातकालीन सेवा के सभी वाहन अपनी आयु पूरी कर चुके हैं। जिसके कारण वर्तमान में सरकार ने 61 नए एम्बुलेंस वाहन खरीदी हैं जिनको उपकरण लगने के बाद जल्द ही सड़कों पर उतार दिया जाएगा साथ ही 79 और नई एम्बुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कारगुजारियों का पर्दाफाश करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ तक जायेंगें और प्रदेश और केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की समस्या को तेजी से निस्तारित कर रही हैै। अभी तक 50 हजार करोड़ रुपये सड़कों पर और बिजली पर सौ प्रतिशत बजट दे दिया गया है। प्रदेश प्रवक्ता ने नगर पालिका चुनाव के संबंध में कहा कि निकाय चुनाव न्यायालय के आदेश पर होंगे। उन्होंने संभावना जताई कि सितम्बर माह तक इसय संबंघ में फैसला आ सकता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, महामंत्री रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी मौजूद रहें।

Leave a Reply