लॉकडाउन में शादी: न बैंड न बाजा,तीन रिश्तेदारों की मौजूदगी में थामा एक दूसरे का हाथ

891
लॉक डाउन के चलते शादियों में भी ग्रहण लग गया है  जिसके बाद मई और अप्रैल में होने वाली तमाम शादियां कैंसिल हो गई है। कई लोग अब अक्टूबर इंतजार कर रहे हैं तो कुछ अगले साल तक का, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने तय तिथि पर ही शादी करने का निर्णय लिया।
उत्तराखंड की राजधानी में भी एक ऐसे ही अनोखी शादी का नजारा देखने के को मिला। कोरोनावायरस में लॉक डाउन का पालन करते हुए डालनवाला के युवक और युवती शादी के बंधन में बंध गए। समारोह में तीन दूल्हा-दुल्हन के 3  रिश्तेदार शामिल हो सके। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
एमडीडीए डालनवाला निवासी रजत रस्तोगी का ओल्ड डालनवाला निवासी दुर्गा के साथ विवाह की तारीख वर्ष 2018 में  9 मई को तय की गई थी।लेकिन लॉक डाउन के चलते उनकी शादी में समस्या उत्पन्न हो गई दोनों पक्ष इस विवाह को टालने के मूड में नहीं थे। इसलिए उन्होंने तय तिथि पर शनिवार को दुल्हन के आवास में मंडप सजाकर और पंडित जी के मंत्रों के बीच जरूरी रस्में के साथ शादी संपन्न कराई। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply