हरिद्वार,शिवालिकनगर नगर पालिका प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका। कहा जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से एक अरब जानवरों की मौत, 15 लाख एकड़ के क्षेत्र में फैली चिंगारी
शिवालिक नगर चौक पर कार्यकर्ता एकत्र हुए और नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भेल श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, पूर्व दर्जाधारी डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि शिवालिकनगर पालिका के चुनाव को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है। अब भी निर्वाचित प्रतिनिधि और नगर पालिका प्रशासन जनता को सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जगह -जगह सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। कालोनियों में नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। निकासी नहीं होने से गंदा पानी खाली प्लाटों में भर रहा है। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व रामयश सिंह ने कहा कि
पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व रामयश सिंह ने कहा कि शिवालिक नगर को कुंभ क्षेत्र से अलग रखा गया है। वहीं, कुंभ के दौरान शिवालिक नगर व भेल की सड़कों जमीनों का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, शिवालिक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह, यशवंत सैनी व रोशनलाल, कैलाश प्रधान, जेएम अंसारी, अमरदीप रोशन, मेहर सिंह, जयकिशन न्यूली, सत्यशील वत्स, बीके सिन्हा, लक्ष्मण सिह रावत, प्रीतम सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
तीन दुकानों से चोरी का आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद Dehradun News