खुशखबरी:-प्रवासियों के लिये हैदराबाद और गोवा से भी चलेगी ट्रेन

734

उत्तराखंड के अलग-अलग राज्यों में करीब 2 लाख प्रवासियों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है इनमें से 50 हज़ार से अधिक लोग घर वापसी कर चुके हैं, लोगों की घर वापसी के लिए ट्रेन सबसे अहम साधन साबित हुई है अभी हाल ही में सूरत ,अहमदाबाद ,पुणे बेंगलुरु से कई प्रवासी ट्रेन से उत्तराखण्ड आये है । अब इसी कड़ी में दो और ट्रेन प्रवासियों को  अलग अलग लाने वाली है। आज रात 8 बजे हैदराबाद से 1600 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन आएगी।  साथ ही एक ट्रेन कल 17 मई को श्याम 7 बजे गोवा के मडगांव स्टेशन से हरिद्वार के लिए  आएगी। इसके बाद अन्य जगहों से भी ट्रेन उत्तराखण्ड आएगी।

Leave a Reply