प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन उत्तराखंड ने 62 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए

901

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन उत्तराखंड ने 62 लाख 01 हजार रूपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।

जिसमें दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून ने 7 लाख 50 हजार रूपये, द एशियन स्कूल देहरादून, समर वैली स्कूल, होपटाउन हाई स्कूल, संत कबीर एकेडमी, कैंब्रियन हॉल, कसिगा स्कूल, द पेस्टल वीड स्कूल एवं माया देवी एजुकेशनल फाउंडेशन ने 05-05 लाख रूपये की धनराशि, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून, द दून युधिष्ठिर स्कूल, दून कैंब्रिज एवं एन मैरी स्कूल ने 2.5-2.5 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।

इसके अलावा सेंट मोंटेसरी स्कूल ने 02 लाख रूपये, यूनिवर्सल एकेडमी एवं चार्ल्स वैन एकेडमी ने 01-01 लाख रूपये तथा गुरु नानक एकेडमी ने 51 हजार रूपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।

Leave a Reply