उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर हुई बारिश

679
उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने करवट बदली है राजधानी देहरादून समेत पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश देखने को मिली. वही  हरिद्वार से लेकर  गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, भीमताल ,नैनीताल पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, में भी सुबह से रिमझिम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
बात करे पहाड़ों की रानी मसूरी की तो वहां पर भी रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। मई महीने में हुई इस बारिश ने लोगों को दिसंबर महीने की ठंड का एहसास करा दिया। जिसके बाद ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपडे निकाल लिए।
मौसम विभाग ने 10 से 11 मई  को राज्य  में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है विभाग के अनुसार मई में कई जगह बारिश होने का सिलसिला अभी-भी जारी रहेगा। एक दिन पहले शनिवार को भी केदारनाथ तुंगनाथ समेत कई इलाकों में 2 घंटे बर्फबारी हुई।
उत्तराखंड में अप्रैल-मई में बारिश  होना सामान्य  है विक्रम सिंह के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश साल 1933 में हुई तब 193 मिमी बारिश हुई थी।  मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल और मई में बारिश और ओलावृष्टि  समान्य है।

Leave a Reply