सावधान! अगले 24 घंटे संभलकर रहें, उत्तराखंड में 60 किमी की रफ्तार से आंधी की चेतावनी

1191
सावधान! अगले 24 घंटे संभलकर रहें, उत्तराखंड में 60 किमी की रफ्तार से आंधी की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दो दिन से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और आंधी ने अपना कहर बरपाया हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश और आंधी का दौर जारी है तो वही इसी के साथ चारधाम सहित ऊंची पहाडियों में रुक-रुक कर हिमपात होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर से आने वाले 24 घंटों में मैदानी क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी को प्रियंका की धमकी, चुनाव बाद न रहेगा एमएलसी पद और न ही रहेगा जिला पंचायत

वही इसी के साथ राजधानी देहरादून में भी बारिश और आंधी ने पिछले कई दिनों से अपना कहर बरपाया हुआ है। दिन में जहां तेज धूप खिल रही है तो वही शाम के समय तेज आंधी तूफान से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लोग गर्मी से बेचैन रहे। दून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.8 व 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा।