स्मृति ईरानी और अरविंद केजरीवाल के बेटे ने 12वीं में हासिल किए इतने अंक

1120

दिल्ली: गुरुवार को सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। वही इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर परचम लहराया। वही इस बार 12वीं की परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें 79.4 फीसदी लड़के और 88.70 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

यह भी पढ़ें: CBSE 12th रिजल्ट: 12वीं में उत्तराखंड के इन तीन होनहारों ने ऑल इंडिया टॉपर्स में बनाई जगह

https://twitter.com/smritiirani/status/1123868242601218049

वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं की परीक्षा शानदार अंकों से पास की है। पुलकित 96.4 प्रतिशत अंकों से पास हुए हैं।
इस बात की जानकारी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दी। तो वही दूसरी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने भी इस साल 12 वी परीक्षआ में शानदार अंक प्राप्त किए हैं। स्मृति ईरानी ने अपने बेटे के पास होने पर खुशी जाहिर की है। उनके बेटे के 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आए हैं।