गाय दोहन कर रही महिला को गुलदार ने मार डाला

1523

लैंसडोन। जंगल से सटी आबादी में रह रहे पहाड के लोगों को जंगली जानवर आएदिन अपना निवाला बना रहे हैं। शनिवार को लैंसडोन विधानसभा सीट के वन प्रभाग के रामपुर लालपानी क्षेत्र में सुबह के वक्त गाय दोहन को गई महिला की गुलदार ने जान ले ली। महिला की जान जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम को गई वन विभाग की टीम को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण गुलदार को मारने के लिखित आदेश और पीडित परिवार को हाथोंहाथ मुआवजा देने की मांग पर अड गए।
माया (40) पत्नी राजेंद्र शनिवार को सुबह गाय दोहन को गई। गाय दोहन कर रही महिला पर पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला बोल दिया। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की कोटद्वार और सनेह रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सनेह चौकी प्रभारी सतेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला के शव को हाथ नहीं लगाने दिया। आदमखोर गुलदार को मारने के लिखित आदेश और पीडित परिवार को हाथोंहाथ मुआवजा दिए जाने की मांग पर ग्रामीण अड गए। मांग पूरी होने पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात ग्रामीणों ने कही। इस दौरान मौके पर लैंसडोन विधायक दिलीप महंत, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

Leave a Reply