Latest Uttarakhand News : मुख्यमंत्री धामी से श्री अजेंद्र अजय ने की भेंट

377

देहरादून: Latest Uttarakhand News  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने भेंट की। उन्होंने जोशीमठ में भूधंसाव क्षेत्र में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 05 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। यह धनराशि श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति  के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्री किशोर पंवार के एक माह के वेतन  तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से दी गई।

WFI Protest : बृजभूषण बोले- मैं मुंह खोलूंगा तो सुनामी आ जाएगी

इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मा० मुख्यमंत्री जी (Latest Uttarakhand News) द्वारा मा० अध्यक्ष जी से यह भी अपेक्षा की गयी है कि वे समय-समय पर उक्त प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शासन एवं प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जोशीमठ में चल रहे विभिन्न राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस मा० मुख्यमंत्री जी के कैम्प कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे। इस हेतु मा० अध्यक्ष जी को किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ता देय नहीं होगा।

Air India Urination Case : DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

Leave a Reply