उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के कॉलेज परिसरों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने के बयान का छात्र संगठनों ने विरोध

1209
page3news-satyam
page3news-satyam

देहरादून, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के कॉलेज परिसरों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने के बयान का छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। एनएसयूआइ और सत्यम शिवम छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया और विरोध में नारे लगाए।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं के नेतृत्व में संगठन ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के उस बयान का विरोध किया, जिसमें मंत्री ने प्रदेश के कॉलेजों व विवि में मोबाइल फोन को प्रतिबंधित करने की बात कही थी। इसके विरोध में एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने एस्लेहॉल चौक पर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

सौरभ ममगाईं ने आरोप लगाए कि सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह हथकंडे अपना कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री ई-लनिंग पर जोर दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर रहे हैं।

छात्रों ने कहा कि

कहा कि ई-लाईब्रेरी, ई-रजिस्ट्रेशन के इस दौर में छात्रों को मोबाइल से दूर करना उनके साथ अन्याय है। छात्रों ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो एनएसयूआइ सड़कों में उतरेगी। पुतला दहन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू कुमार, चमोली के जिला अध्यक्ष संदीप नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूर्य पुरोहित, जिला सचिव विजय बिष्ट, विपुल गौड़, हिमांशु रावत, आदित्य बिष्ट, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, अक्षत भट्ट, बॉबी भारती, कोमल खुराना, मिताली आदि मौजूद रहे।

युवाओं को सूचना से वंचित करने का लगाया आरोप

सत्यम-शिवम छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर युवाओं को सूचना से वंचित करने का आरोप लगाया। संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने डीएवी कॉलेज चौक पर पुतला दहन किया। छात्र नेता आकिब अहमद ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार छात्रों को कमजोर करने के लिए इस तरह के निर्णय लेने पर विचार कर रही है।

परीक्षाओं में मोबाइल प्रतिबंधित करना तो सही है, लेकिन अन्य दिनों में कॉलेज परिसर में भी मोबाइल प्रतिबंधित करने के बयान दिए जा रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया तो संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। इस दौरान मनमोहन सिंह रावत, शुभम राठौर, हंसराज, आयुष, बंटी आदि मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री से छात्रों के सवाल

– छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

– कॉलेज कैंपस जब वाई-फाई से लैस किए गए हैं, तो मोबाइल पर प्रतिबंध का निर्णय क्यों?

– घर से जब छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए निकलते हैं, तो कई बार कॉलेज परिसर से ही घर पर जरूरी बात करनी होती है। इनका निर्वहन कौन करेगा?

– महाविद्यालय में कई बार पढ़ाई के दौरान इंटरनेट का भी उपयोग करना पड़ता है। मोबाइल बगैर यह कैसे संभव होगा?

कैंपस में मोबाइल फोन बैन नहीं: धन सिंह

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। अलबत्ता, कक्षा में पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। यह कार्य भी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ रायशुमारी के बाद ही उठाया जाएगा।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकाधिक इस्तेमाल पर जोर दे रही है। स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास के साथ ई-लाइब्रेरी को कॉलेजों में प्रोत्साहित किया जा रहा है। 21वीं सदी की ओर बढ़ रही उच्च शिक्षा में ज्ञानार्जन में अब मोबाइल फोन उपयोगी साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply