CM Meets General Sanjeev Khatri: चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण की दी जानकारी

365

देहरादून: CM Meets General Sanjeev Khatri  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को जी.ओ.सी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री (CM Meets General Sanjeev Khatri) ने भेंट की। उन्होंने जानकारी दी कि चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण से चंपावत एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के सेना से जुड़े लोगों और उनके परिवारजनों को काफी सुविधा मिलेगी।

PM Modi Gujarat Visit: पीएम ने साबरकांठा में किया मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन

चंपावत क्षेत्र के पूर्व सैनिकों द्वारा चंपावत में कैंटीन की बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के चम्पावत भ्रमण के दौरान मांग की गई थी। चम्पावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया से चंपावत की इस समस्या के समाधान के लिए वार्ता की थी।

Tree plantation program: में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

Leave a Reply