CM in gangotri Vihar: स्वर्गीय श्री अनंत कुकरेती के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे CM

574

देहरादून: CM in gangotri Vihar  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में स्वर्गीय श्री अनंत कुकरेती जी के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं मेयर श्री सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।

Navaratra 2021: नवरात्र के लिए बाजार सजे, कारोबारियों के चेहरे खिले

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय श्री अनंत कुकरेती जी की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।

Militant Attack In Kashmir : बिंदरू की बेटी की ललकार,आतंकवादियों दम है तो सामने आओ

Leave a Reply