UPSC Civil Services 2020: आज है आखिरी डेट, 6 बजे तक ही होगा रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन

1243

नई दिल्ली। UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेस और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 3 मार्च 2020 को शाम 6 बजे तक कर पाएंगे।

यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि आवेदन के अंतिम क्षणों में यूपीएससी की वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी अधिक होने से रजिस्ट्रेशन न हो पाने की संभावना रहती है।

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस प्री एग्जाम का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया गया था। परीक्षा 31 मई को आयोजित होगी।

UPSC Notification 2020 PDF: 796 पदों के लिए नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। यहां आवेदन संबंधी सभी निर्देश दिए गए हैं। आवेदन करते वक्त वोटर कार्ड/ आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट या केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य फोटो पहचान पत्र होना आवश्यक है। फॉर्म भरते वक्त फोटो पहचान पत्र का विवरण देना होगा। साथ ही पहचान पत्र की कॉपी स्कैन कर अपलोड भी करनी होगी।

बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के जरिए 796 भर्तियां होंगी। इनमें 24 वैकेंसी दिव्यांगों के लिए रिजर्व हैं।

Leave a Reply