ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

1138
page3news-atm
page3news-atm

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की सुविधा लेकर आ रहा है। बैंक ग्राहकों द्वारा एटीएम के जरिये फ्रॉड तरीके से पैसे निकालने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है। बैंक की यह नई सुविधा देशभर के सारे SBI एटीएम में 1 जनवरी से लागू हो जाएगी। जिन एसबीआइ ग्राहकों को 1 जनवरी से रात आठ बजे से सुबह के आठ बजे तक एटीएम के जरिये पैसे निकालने होंगे उन्हें ओटोपी का इस्तेमाल करना होगा। एसबीआइ ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि दस हजार से ज्यादा की निकासी पर ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा।

उत्तर भारत में कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, देरी से चल रहीं दिल्ली आने-जाने वाली 21 ट्रेनें

जानिए कैसे काम करेगा OTP से जुड़ा कैश निकासी का नियम

बैंक में ग्राहक की ओर से दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

इस सुविधा के तहत एसबीआई एटीएम से पैसों की निकासी की प्रक्रिया में किसी महत्‍वपूर्ण बदलाव की जरूरत नहीं होगी।

अगर ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी करते हैं तो उन्हें ओटीपी की सुविधा नहीं मिलेगी।

इस प्रक्रिया में जब ग्राहक पैसे की निकासी के लिए जो रकम एटीएम के स्क्रीन पर डालेगा तो उसे स्क्रीन पर ओटीपी भी नजर आएगा।

फिर एसबीआइ ग्राहक को स्क्रीन पर जो ओटीपी दिखाई देगा उसे पंच करना होगा। यही ओटीपी उसके मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा।

Salman Khan Birthday: बर्थडे सेलिब्रेट करने पाली हिल्स पहुंचे सलमान खान, ये है वजह

Leave a Reply