ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने तीन महिलाओं को कुचला, दो की मौत

1479

तेज गति से जा रही भूसे से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिससे 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मौके से ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह रोजाना की तरह ग्राम बेरिया दौलत निवासी जोगेंद्र कौर (60) पत्नी हजारा सिंह तथा सुखविंदर कौर (35) पत्नी सुच्चा सिंह तथा परमजीत कौर (32) गांव के ही गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर वापस घर जा थी। इसी बीच तेज गति से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने पीछे से पहले परमजीत कौर को चपेट में लिया।

दो महिलाओं की मौत से गांव में छाया मातम

जिससे वह गंभीर घायल हो गयी इसके बाद तेजी से भागने के चक्कर में चालक अनियंत्रित हो गया। जिससे उसकी ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने से उसके नीचे आकर जोगेंद्र कौर तथा सुखविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसआई संजीत यादव ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। दो महिलाओं की मौत से गांव में मातम छा गया है।

Leave a Reply