राजस्थान में BS4 व्हीकल्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन सिर्फ 31 मार्च तक ही होगा

1009

नई दिल्ली। राजस्थान में BS4 एमिशन स्टैंडर्ड वाले सभी व्हीकल्स को सिर्फ 31 मार्च, 2020 तक ही बेचा जाएगा और रजिस्टर्ड किया जाएगा। उसके बाद से राज्य में बीएस-4 इंजन वाले वाहनों का न तो रजिस्ट्रेशन होगा और नहीं ही इनकी बिक्री होगी।

राजस्थान में BS4 व्हीकल्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन सिर्फ 31 मार्च तक ही होगा राजस्थान सेक्रेटरी और ट्रांसपोर्ट कमिशनर रवि जैन ने कहा कि राज्य में BS4 व्हीकल्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन सिर्फ 31 मार्च तक ही होगा।

BS4 एमिशन स्टैंडर्ड के सभी व्हीकल्स की सेल और रजिस्ट्रेशन राजस्थान में 31 मार्च, 2020 तक किए जा सकते हैं। राज्य के सेक्रेटरी और ट्रांसपोर्ट कमिशनर रवि जैन ने सोमवार को कहा कि 1 अप्रैल 2020 के बाद BS-IV एमिशन नॉर्म्स का कोई भी व्हीकल राज्य में सेल नहीं किया जाएगा और रजिस्टर्ड भी नहीं किया जाएगा।

रवि जैन ने राज्य के नागरिकों और सभी डीलर्स से यह अनुरोध किया है कि BS4 एमिशन नॉर्म्स में आने वाले सभी वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन का काम 31 मार्च तक पूरा कर लें और उसके बाद ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

Leave a Reply