Redmi 8A Dual भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,499 रुपये

894

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारतीय बाजार में इस साल का अपना स्मार्टफोन Redmi 8A Dual लॉन्च किया है। दमदार फीचर्स के तौर पर फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह लंबा बैकअप दे सकती है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। Redmi 8A Dual के साथ ही कंपनी ने 10000mAh और 20000mAh बैटरी वाले दो पावर बैंक भी लॉन्च किए हैं।

Redmi 8A Dual की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में Redmi 8A Dual को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 2GB + 32GB इंटरनल मॉडल की कीमत 6,4999 रुपये और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन 18 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और Amazon India से खरीद सकेंगे। Redmi 8A Dual स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर वेरिएंट में उपलबध होगा।

वहीं Redmi ब्रांड के तहत 10,000mAh और 20,000mAh क्षमता वाले दो पावर बैंक भी भारत में लॉन्च किए गए हैं। जिसमें यूजर्स को ड्यूल इनपुट और ड्यूल आउटपुट सपोर्ट भी मिलेगा। 10,000mAh पावर बैंक में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ​और इसकी कीमत 799 रुपये है। जबकि 18W सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए 20,000mAh पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये है। दोनों पावर बैंक 18 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi 8A Dual के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर से लैस है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Redmi 8A Dual में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स के तौर पर यूजर्स को इसमें AI Scene Detection और Portrait Mode की सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Reply