कर्नाटक के IAS एस शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी होंगे हैरान

2540
page3news-national news
page3news-national news

बेंगलुरु:देशभर में आईएस अधिकारियों के इस्तीफों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कर्नाटक के एक आईएस(IAS) शशिकांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दक्षिण कन्नड़ जिले में एस शशिकांत की तैनाती हुई थी। इसके बाद से राज्य में खलबली पैदा गई है। इससे पहले भी कई आईएस अधिकारी अपनी पद को त्याग चुके हैं। अपने इस्तीफा की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे कुछ अनैतिक कार्य हो रहे हैं, जिसको देखने के बाद वह इस पद पर रहना उचित नहीं समझते हैं।

आइएएस अफसर तथा निदेशक सूडा उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज

कई दिनों से थे छुट्टी पर

पिछले काफी दिनों से शशिकांत सेंथिल छुट्टी पर थे। वर्ष 2009 बैचे के वह आईएएस अधिकारी हैं। तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

वीजी सिद्धार्थ आत्महत्या मामले की कर रहे थे जांच

शशिकांत सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ  के आत्महत्या मामले की छानबीन कर रहे थे। एस शशिकांत के इस्तीफे के बाद लोकतंत्र पर सीधे पर प्रशन उठ रहे हैं।

2017 में दक्षिण कन्नड़ जिले से बने अधिकारी

40 वर्षीय एस सेंथिल ने जून 2017 में दक्षिण कन्नड़ जिले के तौर उपायुक्त बनाया गया था. इससे पहले वह 2009 और 2012 में अन्य पद पर कार्यरत रहे हैं।

महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव गणेश चतुर्थी का जश्न,सिद्धिविनायक मंदिर में अमित शाह

Leave a Reply