Gold Futures price: सोने-चांदी की वायदा और वैश्विक कीमतों में आया उछाल

906
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण निवेशक सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने में अधिक निवेश कर रहे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में आज 13 फरवरी यानी गुरुवार को बढ़त देखने को मिल रही है। वैश्विक कीमतों में तेजी के चलते सोने के वायदा भाव में भी गुरुवार को बढ़त देखी जा रही है। साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 0.42 फीसद या 172 रुपये की तेजी के साथ 40656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि सोने के हाजिर भाव में बुधवार को 128 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे यह 41,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी गुरुवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव गुरुवार सुबह 0.64 फीसद या 290 रुपये के उछाल के साथ 45790 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर भाव की बात करें, तो बुधवार को चांदी 700 रुपये की भारी गिरावट के साथ 46,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का हाजिर भाव गुरुवार सुबह 0.46 फीसद या 7.27 डॉलर की तेजी के साथ 1573.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। यह गुरुवार सुबह 0.75 फीसद या 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 17.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply