शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

2502
page3news-teachers_day
page3news-teachers_day

नई दिल्ली,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस (05 सितंबर) के दिन नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। आज विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से 46 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जिसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के शिक्षक शामिल हैं।

भारतीय रेलवे ने बुलेट ट्रेन का नेटवर्क विकसित करने की दिशा में’रफ्तार’,अब चीनी बुलेट दौड़ाने की तैयारी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीचर्स को नेशनल टीचर अवार्ड 2019 से नवाजा जाता है। यह कार्यक्रम हर साल विज्ञान भवन में आयोजित किया जाता है।

इनको किया गया सम्मानित

जिन शिक्षकों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है उनमें जम्मू कश्मीर के कठुआ स्थित गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल लाहारी बरनोटी के मास्टर गुरनाम सिंह, हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर बवाल के हिंदी के टीचर राजेश कुमार, पंजाब के मानसा स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंगहेरिल बुद्धलाडला के साइंस शिक्षक अमरजीत सिंह, हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा के प्रिंसिपल विकास महाजन, उत्तराखंड के देहरादून स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मिश्रापट्टी शहसपुर के फिजिक्स के लैक्चरर रमेश प्रसाद बदुनी, उत्तर प्रदेश स्थित बारांबकी के अपर प्राइमरी स्कूल म्यानगंज दरियाबाद के अस्सिटेंट टीचर आशुतोष आनंद, दिल्ली के शहीद भाई बल मुकुंद गवर्नमेंट सर्वोदय विद्यालय शंकराचार्य मार्ग, उत्तरी दिल्ली के वाइस प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार शामिल हैं।

49 बेसिक शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से आज करेंगे सम्मानित

 

Leave a Reply