Navy AA SSR Admit Card 2020: नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

1097
page3news-indian-navy
page3news-indian-navy

नई दिल्ली: Navy AA SSR Admit Card 2020: भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट, joinindiannavy.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

विधान परिषद खत्‍म करने के प्रस्‍ताव पर आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने लगाई मुहर

नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) एडमिट कार्ड 4 फरवरी 2020 तक डाउनलोड किये जा सकते हैं।

नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) परीक्षा 2020 का आयोजन 20 फरवरी 2020 को किया जाना है।

नेवी में आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) अगस्त 2020 बैच में लगभग 2700 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें से 500 पद आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) जबकि 2200 पद सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) के लिए निर्धारित हैं।

भारतीय नौसेना ने अगस्त 2020 बैच में आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) के लिए सेलर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। इन पदों के लिए आवेदन 18 नवंबर 2019 तक स्वीकार किये गये थे।

नेवी एए और एसएसआर एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड

इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट, joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिये गये अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
क्लिक के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको लॉग-इन करना होगा।
लॉग-इन आप अपने उसी ई-मेल से कर पाएंगे जिसे आपने आवेदन से समय इस्तेमाल किया था। उसके बाद आपको अपना पासवर्ड और फिर सिक्यूरिटी कोड भरना होगा।
लॉग-इन के बाद आप सम्बन्धित परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का अलर्ट

Leave a Reply