इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जल्द ही CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी

915
page3news-icai_ca
page3news-icai_ca

नई दिल्ली। ICAI CA Final Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जल्द ही CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि गुरुवार 16 जनवरी, 2020 या शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।। ICAI काउंसिल के सदस्य धीरज खंडेलवाल मे एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।

14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है ‘मकर संक्रांति’ का पर्व

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थए वो इन आधिकारिक वेबसाइट्स- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के पास अपना रिजल्ट चेक करने का अधिकार होगा। इसके अलावा नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवार ICAI CA फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2020 एसएमएस या ईमेल के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएमएस या ईमेल के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल आईडी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करानी होगी। ईमेल आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2020 से शुरू कर दिए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ वहीं उम्मीदवार अपना रिजल्ट ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे, जिनकी ईमेल आईडी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर होगी।

इसके अलावा उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पार्पत कर सकते हैं। नीचे जानें एसएमएस माध्यम से कैसे आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं-

ICAI CA Final Result (ओल्ड कोर्स): इसके लिए उम्मीदवारों को CAIPCOLD (स्पेस) 6 अंकों का इंटरमीडिएट (IPC) एग्जामिनेशन रोल नंबर लिखकर 57575 भर भेज दीजिए।
ICAI CA Final Result (न्यू कोर्स): इसके लिए उम्मीदवारों को CAIPCNEW (स्पेस) 6 अंकों का रोल नंबर टाइप करके 57575 पर भोजना होगा।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के कॉलेज परिसरों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने के बयान का छात्र संगठनों ने विरोध

Leave a Reply