अगली पीढ़ी के लिए हों विकास कार्य: वरुण गांधी

1286

ठीक नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें ठीक नहीं बन रही हैं। एक बारिश में ही सड़कों का पता नहीं चल रहा है। काम अक्षम तरीके से हुआ है। उन्होंने कौशल विकास योजना, ग्रामीण सिंचाई योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंट कार्यक्रम की भी जानकारी ली। प्रभागीय वनाधिकारी से पौधरोपण का ब्यौरा तलब किया तथा फलदार पौधराोपण के लिए लंबी दूरी वाली कम से कम छह सड़कों का चयन कर प्लान तैयार करने को कहा। सांसद ने कहा कि पर्यावरण सुधारने के लिए गंभीरतापूर्वक जनादोलन चलाए जाने की जरूरत है। इससे स्टैंटर्ड ऑफ लिविंग बढ़ेगी। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वे अगले चुनाव के लिए नहीं बल्कि अगली पीढ़ी के लिए मजबूत नींव तैयार करें। पूरा जिला प्लास्टिक से पटा पड़ा है। भंडारों में जो प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है उसे वहीं छोड़ दिया जा रहा है। अधिकारियों से कहा कि वे किसी प्रकार के दबाव में न आएं। कोई जनप्रतिनिधि ऊंची आवाज में बात करता है, धमकी देता है तो वे अधिकारियों के साथ खड़े हैं। राजनीतिक दबाव न झेलें।]]>

Leave a Reply