Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी से मचा हड़कंप

447

नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threat   बुधवार को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल के अंदर एक धमकी भरा ईमेल आया कि स्कूल के अंदर बम लगाया गया है। इसके बाद आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा जा रहा है। बता दें कि स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की साइबर टीम ईमेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जांच में जुट गई है। स्कूल के अंदर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा है।

Entrance Ceremony : में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

E-Mail के जरिये मिली बम की धमकी (Delhi School Bomb Threat)

स्कूल में बम रखे जाने की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था। सूचना के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया और बम निरोधक दस्ते द्वारा स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस स्कूल में ऐसी घटना हो चुकी है। 28 नंवबर 2022 को भी द इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डाग स्क्वाड पहुंच गए और स्कूल को खाली कराकर पूरे स्कूल की जांच की थी। इस दौरान स्कूल में कोई बम नहीं मिला थी।

Rozgar Mela : 71 हजार युवाओं को 13 अप्रैल को मिलेगा रोजगार

Leave a Reply