Covid 19 Update India : 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा संक्रमित मिले

363

Covid 19 Update India : एक बार फिर देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिससे सरकार और लोगो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रोज मिलने वाले नए मरीजों के मामले में भारत पहले से ही दुनिया के टॉप-10 देशों की सूची में शामिल हो गया था। अब मौतों के मामलों में भी भारत टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है।

New Delhi : CM धामी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की शिष्टाचार भेंट

24 घंटे में 4,435 लोग संक्रमित (Covid 19 Update India)

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए। ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है। एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीज, जिनका अभी इलाज चल रहा है।

24 घंटे में 15 मौतें

कोरोना महामारी से होने वाली मौतें भी बढ़ गईं हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 15 लोगों ने जान गंवा दी। इनमें चार-चार केरल और महाराष्ट्र में मौतें हुईं। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित ने जान गंवा दी। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।

Right To Health Bill : राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान

 

Leave a Reply