मुंबई और पुणे डिविजन में भारी बारिश के चलते आज भी कई ट्रेनें रद

4945
page3news-railway
page3news-railway

नई दिल्‍ली:मुंबई और पुणे डिविजन में भारी बारिश और जलजमाव की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें आज भी रद कर दी हैं। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं या तो छोटे कर दिए गए हैं। इसके अलावा 19 अगस्‍त को एक, 15 अगस्‍त को आठ, 16 अगस्‍त को पांच, 17 अगस्‍त और 18 अगस्‍त को तीन-तीन ट्रेनें रद रहेंगी। यही नहीं इनके अलावा पांच अन्‍य ट्रेनों को अगले आदेश तक रद रखा गया है।

रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन संख्‍या 51405 मिराज-कैसल रॉक, 51406 कैसलरॉक मिराज गाड़ी रद कर दी गई है जबकि 12146 पुरी एलटीटी, 18421 पुरी अजमेर के रुट में बदलाव किया गया है। इनके अलावा सात अन्‍य ट्रेनों के रूट छोटे किए गए हैं। 16 अगस्‍त को ट्रेन संख्‍या 12494 निजामुद्दीन पुणे, 14806 बाड़मेर यशवंतपुर, 22944 इंदौर पुणे, 22943 पुणे इंदौर, 16209 अजमेर मैसूर रद रहेगी। 17 अगस्‍त को तीन ट्रेनें कैंसिल रहेंगी जिनमें ट्रेन संख्‍या 19316 इंदौर लिंगमपाल्‍ली, 22943 पुणे इंदौर, 82654 जयपुर यशवंतपुर शामिल हैं।

18 अगस्‍त को भी तीन ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें ट्रेन नं. 12493 पुणे निजामुद्दीन, 19315 लिंगमपाली इंदौर, 19567 तूतीकोरीन ओखा शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक, 19 अगस्‍त को ट्रेन नं. 14805 यशवंतपुर बाड़मेर ट्रेन रद रहेगी। उपरोक्‍त सभी ट्रेनों के अलावा रेलवे ने पांच अन्‍य दूसरी ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद किया है। इनके अलावा 16 व 15 अगस्त को चलने वाली एक-एक ट्रेन को ट्रैक टूटने के कारण डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply