करंट लगने से एक साथ तीन बच्‍चों की मौत

4521
page3news-electrocution
page3news-electrocution

हैदराबाद:आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में बुधवार सुबह करंट लगने से तीन बच्‍चों की मौत हो गई। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है।

खेलने के दौरान इन बच्‍चों ने लोहे का एक रॉड ले रखा था तभी ये हाई टेंशन बिजली की तार के संपर्क में आ गए। बिजली की करंट के कारण तीनों बच्‍चे बुरी तरह झुलस गए हैं। बच्‍चों की मौत से उनके परिजन सदमे में हैं। उनके घरों में मातम पसरा है।

कैसे होती है करंट से मौत

शरीर को बिजली का करंट लगता है तब शरीर में मौजूद पानी सबसे पहले पूरा जल जाता है और शरीर में बहने वाला रक्‍त गाढ़ा हो जाता है। इससे रक्‍त के प्रवाह की गति धीमी हो जाता है। इससे तमाम अंग काम करना बंंद कर देते हैं और मौत हो जाती है।बिजली का झटका लगने पर सांस रूक जाती है, धड़कनें काम करना बंद कर देती हैं और  फेंफड़े भी कार्य नहीं करते।

Leave a Reply