निकिता हत्‍याकांड: दोनों आरोपियों को फांसी की मांग, हापुड़ के गांव में चल रही पंचायत

1122
nikita case
nikita case

दिन के सबसे बेहतरीन ऑफर्स और डील

फरीदाबाद के बल्‍लभगढ़ में निकिता तोमर (Nikita Tomar) की सनसनीखेज हत्‍या को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। आरोपियों के एक कांग्रेस विधायक का संबंधी होने की बात सामने आने के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। आरोपी तौसीफ और रेहान को फांसी देने मांग कई संगठनों और नेताओं ने की है। तौसीफ के चचेरे भाई और नूंह से विधायक आफताब अहमद का पुतला फूंकने की भी तैयारी है। निकिता का परिवार हापुड़ का रहने वाला है। वहां के रघुनाथपुर गांव में पंचायत चल रही है। तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है। भारी संख्‍या में फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। एक नजर ताजा घटनाक्रम पर।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का कार्य चरम पर

निकिता के गांव में चल रही है पंचायत

निकिता का परिवार फरीदाबाद के सेक्‍टर 23 में रहता था, मगर मूल रूप से वे हापुड़ के रहने वाले हैं। उनके गांव रघुनाथपुर में पंचायत बैठी है। करणी सेना और राजपूत समाज के लोग जुटे हैं।

पुलिस अलर्ट पर, फैल सकता है तनाव

निकिता पर शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने का आरोप परिवार ने लगाया है। पिता ने पूरे मामले को ‘लव जिहाद’ बताया है। ऐसे में सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है।

फरीदाबाद में भी घर के बाहर प्रदर्शन

निकिता के घर पर भारी भीड़ जमा है। उसके पिता पिता मूलचंद तोमर का आरोप है कि बेटी को पहले भी अपहरण करने की कोशिश की थी। उस वक्त उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मगर उसके माता-पिता ने जब ये वादा किया था कि वो उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा तो उन्होंने समझौता करके केस वापस ले लिया था। भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले। दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पीड़‍ित परिवार से मिले फरीदाबाद सांसद

फरीदाबाद से भाजपा सांसद कृष्‍ण पाल गुर्जर ने पीड़‍ित परिवार से मुलाकात की है। उन्‍होंने कहा कि ‘हम पीड़‍िता के परिवार को भरोसा देना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं। हम जल्‍द से जल्‍द न्‍याय करेंगे।’

ABVP ने भी निकाला मार्च

न्‍याय की मांग को लेकर निकिता के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा की युवा इकाई ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ ने भी फरीदाबाद में जुलूस निकाला।

पुलिस की गिरफ्त में हैं दोनों आरोपी

गिरफ्तार तौफीक की उम्र 21 वर्ष है, आरोपित फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपित रेहान मेवात का रहने वाला है। इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। निकिता के पिता का दावा है कि आरोपित की मां पिछले दो साल से बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी।

Leave a Reply