India Alliance : 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक जल्द होने वाली है। भाजपा हमेशा से ही गठबंधन (इंडिया) पर निशाना साधती है कि इस गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा। जिस पर उद्धव बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि पीएम के चेहरे पर चर्चा की जाएगी। वास्तव में एक चेहरा होना चाहिए।
तानाशाही से चलने वाला गठबंधन नहीं : सांसद संजय राउत
सांसद संजय राउत ने कहा, इंडिया एक गठबंधन (India Alliance) है। यह तानाशाही से चलने वाला गठबंधन नहीं है। पहले अटल जी के जमाने में जब इंडिया यानी भारत हम चलाते थे, तो इस विषय पर चर्चा की जाती थी। अब किसी ने सवाल उठाया है तो हो जाएगी चर्चा। वास्तव में एक चेहरा होना चाहिए। इसमें कोई गलत राय नहीं है।’
उद्धव ठाकरे एक हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी चेहरा हैं
राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे एक हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी चेहरा हैं। लेकिन हम बैठक के बाहर ऐसी कोई बात नहीं कहेंगे, जिससे गठबंधन में कोई दरार पैदा हो। इंडिया गठबंधन के सदस्यों की मंजूरी मिल जिसे मिलेगी वहीं पीएम का चेहरा होगा।
16 से 18 दिसंबर को होगी अगली बैठक
सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकती है। साथ ही इस दौरान पीएम का चेहरा सहित कई बातों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, ‘भारत गठबंधन की बैठक आज होनी थी, लेकिन कुछ प्रमुख नेता मौजूद नहीं थे। ममता बनर्जी के घर में शादी है। वही एमके स्टालिन अपने बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत अभियान में व्यस्त हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है और अखिलेश यादव के पास फिलहाल समय नहीं है। इसलिए यह बैठक 16 या 18 दिसंबर को होगी। चेहरा समेत सब कुछ बैठक में तय किया जाएगा। हम एक साथ हैं और आप 2024 में इसका परिणाम देखेंगे।’
Cyclone Michaung : ‘मिचौंग’ का कहर जारी…कई ट्रेनें और फ्लाइट रद