Coronavirus : अमेरिका ने दिया सख्‍त संदेश, चीन ही नहीं एशियाई मुल्‍कों में जाने से परहज करें नागरिक

985
page3news-coronavirus
page3news-coronavirus

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चीन व एशियाई मुल्‍कों में यात्रा नहीं करने की सख्‍त सलाह दी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चीन नहीं जाने वाली एडवाइजरी को अपग्रेड किया है। चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका के विदेश विभाग ने फोर्थ लेबल की एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोरोनोवायरस के बढ़ते विस्‍तार के कारण नागरिकों को एशियाई मुल्‍कों की यात्रा नहीं करनी चाहिए।

अमेरिका ने दिया सख्‍त संदेश, चीन ही नहीं एशियाई मुल्‍कों में जाने से परहज करें नागरिक अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चीन नहीं जाने वाली एडवाइजरी को अपग्रेड किया है। चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका के विदेश विभाग ने फोर्थ लेबल की एडवाइजरी जारी किया है।

इसके पूर्व में अमेरिका ने एडवाइजरी जारी करते हुए देशवासियों को चीन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी। चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह से महामारी होने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के विदेश विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए कमर्शियल विमानों का सहारा लेना चाहिए।

Leave a Reply