‘आप’ ने कुमार विश्वास घटाया कद, राजस्थान प्रभारी पद से भी हटाया

1289

आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को कुमार विश्वास का कद और घटाते हुए अब उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। ‘आप’ ने कुमार विश्वास की जगह दीपक वाजपेयी प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के नेता आशुतोष ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।

आशुतोष ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि वो राजस्थान विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

राजस्थान को एक नए विकल्प की तलाश

वसुंधरा सरकार ने पिछले 4 सालों में राजस्थान को सदियों पीछे छोड़ दिया है। आज किसान पूरी तरह से नाराज हैं, बिजली के दाम लगभग 4 गुना बढ़ गए हैं, भ्रष्टाचार की तो कोई सीमा ही नहीं। इन सबके मद्देनजर आम आदमी पार्टी का मानना है कि राजस्थान को एक नए विकल्प की तलाश है।

आशुतोष ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने पिछले 4 सालों में राजस्थान को सदियों पीछे छोड़ दिया है। आज किसान पूरी तरह से नाराज हैं, बिजली के दाम लगभग 4 गुना बढ़ गए हैं, भ्रष्टाचार की तो कोई सीमा ही नहीं। इन सबके मद्देनजर आम आदमी पार्टी का मानना है कि राजस्थान को एक नए विकल्प की तलाश है।

Leave a Reply