मजबूरी में नहीं खुशी-खुशी आयुर्वेद डाक्टर बनेंगे हमारे युवाः डा हरक

1080

देहरादून। वन एवं आयुष मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिलने पर डाक्टर बनने के लिए युवा बीएमएस में मजबूरी में जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि इस चिकित्सा पद्यति को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंउ से भी आयुष चिकित्सा पद्धति में काफी होनहार निकलें। आयुर्वेद को लोग गर्व के साथ अपनायें … देखिये क्या कुछ कहा आयुष मंत्री ने …

Leave a Reply