प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के तमुलपुर में जनसभ को करेंगे संबोधित

975
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के चुनावी दौरे पर तमुलपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों चरणों के बाद लोगों ने यह तय कर लिया है कि असम में फिर एक बार NDA सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं। असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं। असम में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है।

मुंबई में लॉकडाउन की आशंका के बीच रेलवे स्टेशन में हलचल

– पहली बार वोट डालने जा रहे युवा साथियों से मेरा विशेष आग्रह है। देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मना रहे होंगे तब असम कितना आगे होगा। भाजपा के संकल्प पत्र में इसके लिए स्पष्ट रोडमैप है: पीएम मोदी

– मैं यहां की माताओं- बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे। आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, उन्हें जंगलों में जिंदगी न गुजारनी पड़े, उन्हें किसी की गोली का शिकार न होना पड़े, इसके लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

– एनडीए सरकार मानती है कि किसी भी क्षेत्र के लोगों का विकास भेदभाव से नहीं, सद्भाव से होता है। इसी सद्भावना का परिणाम है कि लंबे इंतज़ार के बाद ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड तक हम पहुंच पाए। अनेक माताओं के आंसू पोंछनें, अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किया: पीएम मोदी

– हम परिश्रम करने वाले लोग हैं, समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं, विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी नीति में भी है और नीयत में भी है: पीएम मोदी

– हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं। हर क्षेत्र के लोगों तक बिना भेदभाव और पक्षपात के योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। अगर हम बिना भेदभाव के काम करें तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं। सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है: पीएम मोदी

– असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है। असम में हो रहा विकास यहां पर लोगों का, महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है। असम में हो रहा विकास, यहां पर नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है: पीएम मोदी

– असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं। असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं। असम के लोग विकास, स्थिरता, शांति, भाईचारा, सद्भावना के साथ हैं: पीएम मोदी

असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम बंगाल के तारकेश्वर और सोनारपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पहले और दूसरे चरण में अमस और पश्चिम बंगाल में जमकर वोटिंग हुई है। दोनों ही चरणों में 80 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 80.96 फीसद वोटिंग हुई जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत 79.93 से 1.03 प्रतिशत अधिक थी।

सीएम तीरथ और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने दी झंडा मेले के शुभकामनाएं

Leave a Reply