केदारनाथ में विकास कार्यों का विरोध कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता: भट्ट

1409

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश के नेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में बड़े स्तर पर विकास कार्यों की शुरुआत करने की आलोचना किये जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का विकास व उत्तराखंड विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है।
भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा स्वयं में ऐतिहासिक तथा केदारनाथ धाम व उत्तराखंड के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। इस यात्रा में प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों को शुरू करने के साथ जो महत्वपूर्ण घोषणाएं की उससे उत्तराखंड के विकास का नया मार्ग प्रशस्त हुआ है। कहा कि उत्तराखंड निर्माण से पहले और बनने के बाद जिस तरह कांग्रेस की भूमिका रही है वह किसी से छुपी नहीं है। कांग्रेस हमेशा उत्तराखंड विरोधी रही है। उसकी उत्तराखंड विरोधी सोच आज भी बरकरार है। यह बात कांग्रेस नेताओं के बयानों से साफ हो गई है।

Leave a Reply