मकान मालिक की नाबालिग छात्रा को भगा ले गया किरायेदार, बरामद

1230

रामनगर में एक शादीशुदा व्यक्ति मकान मालिक की नाबालिग छात्रा को भगा ले गया। एक माह तक उसने उसे रामपुर में रखा। पुलिस ने एक माह बाद किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया। कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर में बताया कि ग्राम बैजना रामपुर निवासी मेहरबान उर्फ आजम उसके मकान में किराए पर रहता था।

आरोप है कि नौ अपै्रल को मेहरबान दसवीं में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ रामपुर ले गया। वह उसे वहीं छोड़कर वापस रामनगर आ गया और उसकी खोजबीन में हमारे साथ जुट गया। छह अपै्रल को आरोपी ने फोन किया कि तुम्हारी बेटी को पकड़ लिया है। उसे एक लाख रुपये की जरूरत है। एक लाख रुपया लेकर आ जाओ। जब वह पैसे लेकर रामपुर अपने परिचितों के यहां पहुंची तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया। 11 अपै्रल की शाम को उसकी बेटी बरामद हो गई।

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो व दुष्कर्म की धारा में किया मुकदमा दर्ज

बेटी ने बताया कि आरोपी उसके साथ निकाह करने के लिए दबाव बनाते हुए अश्लील हरकतें करता रहा। एसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छात्रा को भगा ले जाने, पॉक्सो व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply