मनुष्य में साहित्य, संगीत व कला की ललक होना जरूरी: निशंक

1423

शिविर में बच्चों ने लिया प्रशिक्षण आशीष झा ने बताया कि शिविर में बच्चों ने योग, गिटार, गायन, नृत्य, हस्तशिल्प, इंग्लिश स्पीकिंग आदि के बारे में वरिष्ठ शिक्षकों से प्रशिक्षण लिया है। अवंतिका रावत और कात्यायिनी विनायक ने मां सरस्वती की वंदना की। शिविर में पुष्कर अग्रवाल, शुभम, प्रणव वशिष्ठ, संजीत सचदेवा, आशुतोष शुक्ल, पलक, दीक्षा, कोमल दीपाली, दिव्या, पायल, मनीषा, राहुल, अभिषेक ने प्रस्तुति दी। पूजा, इशिका, दिव्या, सिम्मी, जकी अब्बास, नितिन और अमीषा पोखरियाल ने क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी लगाई। अमीषा पोखरियाल, राखी धवन, सुरभि राठौर, वंदना सिंह, गौरव रस्तोगी, कुणाल धवन, अमन सिखौला, शिवानी विनायक, भुवनेश्वरी आदि ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया।]]>

Leave a Reply