Delhi Election 2020: चुनाव प्रचार के लिए आज लॉन्च होगा ‘लगे रहे केजरीवाल’ गाना

1118
page3news-kejriwal
page3news-kejriwal

नई दिल्ली: Delhi Election 2020: दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विरोधियों को प्रचार के मैदान में भी मात देने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार व गायक विशाल डडलानी की आवाज में गीत ‘लगे रहे केजरीवाल’ शनिवार को लॉन्च होने जा रहा है। इस गीत को डडलानी ने ही कंपोज भी किया है। आम आदमी पार्टी इस गीत का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में करेगी।

Mission सुलेमानी के लिए आखिर अमेरिकी सेना की क्‍या थी रणनीति, हमले के कुछ अनछुए पहलू…

संगीतकार और गायक विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के प्रशंसक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए कैंपेन गीत उन्होंने ही बनाया और गाया था।

पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने ही पांच साल केजरीवाल के शीर्षक से गीत लिखा और गाया था। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसका 20 सेकंड का वीडियो जारी करते हुए कैंपेन गीत शेयर किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को प्रचार के इस गीत को लांच करेंगे। विशाल डडलानी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रचार किया था।

अलीगढ़ में नहीं चली फिल्म छपाक, सपाइयों ने की नारेबाजी Aligarh News

Leave a Reply