साईं संध्या: साईं भजनों से निहाल हुए भक्त

1597

देहरादून। राजधानी के तिलक रोड स्थित श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम के 13वें स्थापना महोत्सव में आयोजित साईं संध्या में दिल्ली से पधारे सक्सेना बंधुओं ने साईं भजनों से वातावरण को साईंमय बना दिया। अमित सक्सेना ने साईं के भजन गाने शुरू किए तो एक के बाद भजनों की शानदार प्रस्तुति से साईं के भक्त निहाल हो गए।
इस दौरान सक्सेना बंधु सुरेंद्र सक्सेना, मां साईं सरोज मां, विधायक खजान दास, सांसद प्रतिनिधि गोपाल पुरी, साईं परिवार के संरक्षक अशोक वर्मा, श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष शरत नागलिया, राहुल बंसल, विकास गुप्ता, शिवा वर्मा, विपिन गुप्ता, अजय वर्मा, पार्षद अजय सिंघल, सविता ओबराय, अशोक कोहली, कुलबीर त्यागी, विशाल गुप्ता, अशोक ठाकुर, शिवा वर्मा, महेश गुप्ता, नीरज रस्तोगी, एसके गोयल, नितिन गुप्ता, राकेश जैन, अनिल नागलिया, प्रदीप नागलिया, राहुल बंसल, हरीश कुमार, उपेंद्र गुप्ता, सुमन नागलिया, नीतू बंसल, सपना, ज्योति तनेजा, अंजू अग्रवाल, हेमा बंसल, श्रुति, पारिस, निशा गर्ग, उषा जैन मौजूद रहे।

Leave a Reply