मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

1673
chitresh bisht
देहरादून 18 फरवरी, 2019:मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नेहरू काॅलोनी देहरादून में शहीद मेजर श्री चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर उनके देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ। राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों का हरसम्भव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश चित्रेश बिष्ट की शहादत के प्रति नतमस्तक है। 16 फरवरी को मेजर चित्रेश जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में आईआई बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में शहीद हो गये थे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ,विधायक श्री गणेश जोशी, श्री महेन्द्र भट्ट ने भी शहीद श्री चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply