सतपाल महाराज के सभी स्टाफ कोरोना नेगेटिव पाए गए

1134

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  सतपाल महाराज पर कोरोना की पुष्टि के बाद उनके  कार्यालय के सभी लोगों  का भी कोरोना टेस्ट कराया गया । जिसकी आज सुबह आई रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए है  ।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  सतपाल महाराज के स्टाफ में शामिल निजी सचिव  एस. एस. सजवाण सहित  सुरेश कुमार, रामकृष्ण वर्मा,  वीरेन्द्र सिंह नेगी,  राजन रावत,  रजनीश नौटियाल एवं  गुलाब सिंह की कोरोना रिपोर्ट जांच के बाद नेगेटिव पाई गयी।

वही महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को एम्स ऋषिकेश से सोमवार रात को डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया था।  नियमों की अनदेखी कर डिस्चार्ज किए गए सभी लोगो  को आधे रास्ते से ही वापिस अस्पताल आना पड़ा। जिसके बाद उन्हें एम्स में दुबारा भर्ती करना पड़ा।

Leave a Reply