Resort at Mussoorie :कोविड–19 महामारी के अकस्मात दुष्प्रभाव ने हमारी जिंदगी के मायने ही बदल दिये हैं ।
कोरोना काल में लॉक डाउन व उसके बाद के प्रोटोकोल ने बड़े शहरों में रह रहे लोगों पर और भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
एक तरफ जहाँ मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव पड़ा है वहीं दूसरी तरफ हम निरंतर तनावग्रस्त या चिंतित महसूस कर रहे हैं।
ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम सभी को स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहने के लिये हर तरह की सुविधाओं एवं मनोरंजन के साधनों का आनन्द उठाने का मौका मिले।
गांव और कस्बों का सादगी भरा जीवन शहरवासियों के लिए एक अनूठा आकर्षण है।
लोगों को पहाड़ों की वादियों में शांति और सुकून का अनुभव कराने का ऐसा ही एक सम्यक प्रयास किया गया है।
कोरोना काल में काफी नौजवान बेरोजगार हो गये। उन्ही में से एक प्रतीक सिंह पंवार ने निश्चय किया कि क्यों न अपना स्वयं का रोजगार खोला जाये जिससे कि स्वयं एवं अन्य को रोजगार प्राप्त हो सके।
इसी दिशा में प्रतीक ने पर्यटन से जुड़ा व्यवसाय करने का निश्चय किया।
प्रतीक ने एक रिसोर्ट बनाने की पहल की जिससे पर्यटकों को उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुन्दरता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया जा सके।
ऐसा रिसोर्ट बनाने की सोच जिसमें आकर पर्यटकों को कोई भी कमी महसूस न हो।
Resort at Mussoorie : वुडहिल रिसोर्ट मसूरी, कैम्टीफाल से मात्र 6 किलोमीटर दूर मसूरी कैंपटीफॉल यमुना पुल रोड पर स्थित है।
इस स्थान को भेडियान गस्ती बैंड कहते है।
इस रिसोर्ट में आलीशान काटेज, ट्री हट एवंलग्जरी सुईट बने हैं इनका निर्माण पूर्णतया लकड़ी से किया गया है।
इन काटजों में समस्त सुविधायें उपलब्ध हैं, स्वादिष्ट खाना एवं उत्तम मेहमानदारी यहॉं की खासियत है।
यहॉं पर 20-25 कारों की पार्किंग की सुविधा है।
साथ में खेल क्रियाकलाप की सुविधायें हैं जो कि बच्चों व बड़ों का आनंदित करेंगे ।
यह पहला हट है जहाँ पर बाथ टब उपलब्ध हैं । इसमें रूम हीटर, स्वच्छ रजाई व कम्बल सभी कुछ उपलब्ध हैं जो सामान्यतः सब जगह उपलब्ध नहीं होते हैं।
प्रकृति के बीच बसा हुआ वुडहिल रिसोर्ट बहुत ही रमणीक दिखाई देता है।
यहाँ से मात्र 11 किलोमीटर पर प्रसिद्ध महासू देवता का मंदिर है, 7 किलोमीटर पर यमुना नदी पर राफटिंग व मतस्य आखेट की सुविधा उपलब्ध है।
यहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को बार बार आने के लिये मजबूर करेगी।
यहाँ पर भरपूर नैसर्गिक सौंदर्य है जिसको देखने पर्यटक बार बार आना चाहेंगे।
तो फिर देर किस बात की, निकल पड़िये छुटिटयों में पहाड़ों की ओर, वुडहिल रिसोर्ट आपके स्वागत के इंतजार में है।
For full details visit @ https://www.woodhillresort.co.in