करीना कपूर के बाद अब ऑफिशियली इंस्टाग्राम पर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान

1487

नई दिल्ली। शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेज हैं। सुहाना का अब तक इंस्टाग्राम पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं था, लेकिन अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पब्लिक कर दिया है।

सुहाना खान के फैन पेज इतने ज्यादा हैं कि लोगों हमेशा इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ रहते थे कि कौन सा पेज उनका रीयल अकाउंट है। तो अब सुहाना के फैंस को किसी भी फैन पेज पर जाने की जरूरत नहीं है क्योकिं वो उन्होंने अपना ऑफिशियल अकाउंट पब्लिक कर दिया है।

वैसे सुहाना के अकाउंट को देखकर लगता है कि वो इंस्टा पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। उनकी आखिरी फोटो दिसंबर की है जिसमें वो अपन दोनों भाई अबराम और आर्यन खान के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके अकाउंट पर केवल 20 और पोस्ट हैं जिनमें वो कहीं मां के साथ तो कहीं दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।

Leave a Reply