Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने 21 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

69

Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली सूची में 20 प्रत्याशी, दूसरी में नौ और तीसरी में 11 उम्मीदवारों का एलान किया था।

Rape And Murder Case : CM ममता बनर्जी से मिलने के लिए तैयार हुए प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर

वहीं, चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों (Haryana Election 2024) को टिकट देने के बाद आप के कुल प्रत्याशियों की संख्या 61 हो गई है। 12 सिंतबर प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है। इससे पहले आप को अब 29 और उम्मीदवारों का एलान करना है।

आप आदमी पार्टी की तरफ से अंबाला कैंट सीट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता को टिकट दिया गया है।

Shimla Masjid Case : मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन; हालात बेकाबू

Leave a Reply