आईएमएमटी कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

837
आईएमएमटी कॉलेज
देहरादून। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आईएमएमटी कॉलेज मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमे  कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया । इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर पोस्टर बनाए और विषय पर अपने विचार प्रकट किए । आईएमएमटी कालेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश जुयाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण से समाज का उत्थान संभव है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक तोहिश भट्ट ने बताया की जहां नारी की पूजा होती है ,वही भगवान का निवास होता है।कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र यश रावत ने किया।इस कार्यक्रम में आईएमएमटी कॉलेज के चेयरमैन डीसी बंसल, डायरेक्टर डॉ. एचएल उपाध्याय, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश जुयाल, डीन एडमिशन अरविंदर हीरा, एडमिन आफिसर दलजीत कौर, एग्जामिनेशन इंचार्ज आशुतोष उनियाल, कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तोहीश भट्ट, नीलम मयाल , कंचन हरबोला, सोनम यादव, ऊषा लेखक, दीपक कंडवाल, लक्ष्मण सिंह, अर्जुन थापा आदि मौजूद रहे। वही छात्र-छात्राओं में टीम 1 मे सेल्वा, विजय, काजल , दिव्यांशी टीम 2 में रागिनी, रश्मि, दीक्षा, नूतन टीम 3 में सौरव , दिवांशु, मनीमरन,अंजली, टीम 4 में सुर्य, आसिफ,संतोषी, दिवाकर आदि शामिल हुए।
आईएमएमटी कॉलेज
आईएमएमटी कॉलेज

Leave a Reply