देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ में पीजी सीटें बढ़कर 74 हो गई हैं। एमसीआई ने एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में 26 नई सीटों की अनुमति दे दी है। पिछले साल तक यहां पर 48 पीजी सीटें थीं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मेहता ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत मंें यह जानकारी दी। डॉ मेहता ने कहा कि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को शिखर पर लेकर जाना है। सीटें बढने से उत्तराखंड को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ सलाहकार डॉ मोहन सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को 6 सीटें मिली हैं, जो कि बड़ी उपलब्धि है। मेडिसिन विभाग को 5 सीटें मिली हैं कुल सीटें 11 हो गई हैं। सर्जरी विभाग को 6 सीटंे मिली हैं जिससे अब कुल 10 सीटें हो गई हैं। एनेस्थीसिया को 5 सीटें मिली हैं कुल सीटें 8 हो गई हैं। शिशु रोग विभाग को 4 सीटें मिली हैं, कुल सीटें 6 हो गई हैं। आगामी दिनों में एमसीआई इन्सपेक्शन के बाद अन्य विभागों में भी पीजी सीटें बढ़ जाएंगी। डॉ मोहन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों मंे भी स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने में युवा डॉक्टर अपनी भूमिका निश्चित करें। उन्हांेने सरकार से भी अपेक्षा की कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो उत्तराखण्ड जैसे राज्य में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है, जहां पर कम फीस पर राजकीय कोटे व प्रबन्धकीय कोटे से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं वे दुर्गम व अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 2 वर्ष सेवाएं देंने का अनिवार्य रूप से बॉड भरें। उन्होंने राज्य सरकार से विनम्र निवेदन किया कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 2 वर्ष सेवाएं देंने का अनिवार्य रूप से बॉंड नहीं भर रहे हैं या नहीं भरना चाहते हैं, उनकी फीस जल्द से जल्द बढ़ा दी जाए ताकि उत्तराखण्ड की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा तभी राज्य में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का उद्देश्य सफल हो पाएगा। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके बिहारी ने कहा कि मेडिकल कॉउसिंल ऑफ इंडिया की टीम ने हाल ही में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल श्री महंत इंदिरेश अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एमसीआई टीम ने महंत इंदिरेश अस्पताल को सभी कसौटियों पर खरा पाया। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में मरीजों की भारी संख्या, कुशल डॉक्टरों की टीम, सभी अत्याधुनिक उपकरण, हाई प्रोफाईल लैब व ऑपरेशन थियेटर आदि सुविधाओं को टीम ने परिपूर्णं पाया। इसी का परिणाम है कि श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज को इस वर्ष पीजी में 26 सीटें दी गई हैं।
Bollywood
TMKOC : जेठालाल ने पकड़ा तारक मेहता के निर्माता असित मोदी...
TMKOC : सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। इसके हर एक किरदार की अपनी लोकप्रियता है। हालांकि, बीते...
Business
TheBookingHouse.com : Your Premier Destination for Seamless Reservations
In the bustling digital world of travel and accommodation, TheBookingHouse.com stands out as a beacon of simplicity and efficiency. This domain name isn’t just...
Gadgets
Sports
T20 World Cup : भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप...
नई दिल्ली। T20 World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन...
Health
Benefits of drinking hot water: सुबह सुबह गर्म पानी पीने के...
Benefits of drinking hot water: अक्सर लोग कहते है कि सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीना चाहिए पर क्या आप जानते है ऐसा...